कौंधियारा में 16 टेबल पर होगी मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो मई को होने वाला है। इसके लिए विकास खंडों में तैयारी की जा रही है। कौंधियारा में 16 टेबल...
बारा। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो मई को होने वाला है। इसके लिए विकास खंडों में तैयारी की जा रही है। कौंधियारा में 16 टेबल पर मतगणना होगी।
विकास खंड कौधियारा में 57 ग्राम पंचायतें और आठ न्याय पंचायतें है। शासन ने न्याय पंचायतवार मतगणना कराने की घोषणा की है। कौंधियारा में 8 न्याय पंचायतों के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। एक टेबल पर दो न्याय पंचायतों के मतों की गिनती की जाएगी। बताया गया कि पहले ग्राम पंचायत सदस्यों के मतों की गणना की जाएगी। सबसे अंत में जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना की जाएगी। ग्राम प्रधान अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकेगा जबकि जिला पंचायत सदस्य सभी टेबल पर एजेंट नियुक्त कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।