प्रयागराज में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
प्रयागराज के 23 ब्लॉक में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सुबह होते ही प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए।...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
प्रयागराज के 23 ब्लॉक में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सुबह होते ही प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन कोविड नियमों का पालन कराने की कोशिश करती रही। हंडिया में कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से मतगणना देर से शुरू हुई।
लॉकडाउन का हवाला देकर समर्थकों को मतगणना स्थल पर आने से रोका गया है लेकिन लोगों की भारी भीड़ जुटी है। कई जगह पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर भगाने की कोशिश की। अभी पहले राउंड का ही मतदान चल रहा है। चुनाव ड्यूटी में एक हजार 79 टीमें लगाई गई हैं। दोपहर बाद मतदान के परिणाम आने लगेंगे। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को प्रयागराज में पहले ही चरण में मतदान हो गया था। दो मई को मतगणना होगी। प्रत्येक प्रत्याशी को एक-एक अभिकर्ता दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।