Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारCounting of Manda lasted for 48 hours officials employees candidates and supporters were worried

48 घंटे तक चली मांडा की मतगणना, परेशान रहे अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी व समर्थक

48 घंटे में मांडा विकासखंड की मतगणना पूर्ण हुई। इस दौरान मतगणनाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को भीषण गर्मी में काफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 4 May 2021 03:40 PM
share Share

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

48 घंटे में मांडा विकासखंड की मतगणना पूर्ण हुई। इस दौरान मतगणनाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार प्रातः नौ बजे मांडा के मतगणना केन्द्र मांडा-कोरांव मार्ग के किलोमीटर तीन पर जंगल में स्थित महावीर कैलाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोषड़ाकला में मतगणना शुरू हुई। मतगणना सोमवार रात तीन बजे तक चलती रही। इस दौरान विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मांडाखास व चारों वार्डों के जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशी, एजेंट व उनके समर्थक मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर पहाड़ पर डटे रहे। पहाड़ पर दूर-दूर तक छाया व चाय-पान की दुकान भी न होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। मतगणना के दौरान मतगणनाकर्मियों, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लगभग 48 घंटे तक काफी परेशानी उठानी पड़ी। एसडीएम मेजा रेनू सिंह का अधिकतर समय मांडा के मतगणना केन्द्र पर ही बीता। इस दौरान इंस्पेक्टर मांडा सुरेन्द्र कुमार पांडेय, थाने व भारतगंज तथा दिघिया चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ सख्त पहरा देते हुये डटे रहे। विजयी प्रत्याशियों को पुलिस ने उनके घर तक पहुंचाया। फिलहाल मतगणना सकुशल संपन्न होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें