33 टेबल पर होगी करछना ब्लॉक की मतगणना

विकास खण्ड करछना में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को सावित्री देवी विद्यालय सोनाई घटवा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 28 April 2021 04:10 PM
share Share

करछना। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खण्ड करछना में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को सावित्री देवी विद्यालय सोनाई घटवा में होगी। जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विकास खण्ड करछना की मतगणना कुल 33 टेबल पर एआरओ की देखरेख में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और वार्ड सदस्यों की एक साथ होगी। जिसमें न्याय पंचायतवार मतगणना की व्यवस्था की गई है। प्रधान पद के प्रत्याशियों की मतगणना पर निगरानी रखने के लिए एक-एक एजेंट जबकि जिला पंचायत के लिए तीन एजेंट के पास बनेंगे। वर्ष 2015 में वार्ड सदस्यों की मतगणना में एजेंटों के लिए पास की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। लेकिन इसबार वार्ड सदस्य भी मतगणना में जा सकते हैं। जानकारी खण्ड विकास अधिकारी नवीन कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप इसबार मतगणना बूथ के भीतर अधिक भीड़ न हो, जिसके चलते एक एजेंट का पास ही निर्गत किया जाएगा। उधर, बुधवार को मतगणना पास के लिए ब्लाक परिसर में प्रत्याशी दिनभर डटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें