फूलपुर में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
फूलपुर तहसील में भ्रष्टाचार के कारण वादकारियों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की गई।...
फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिससे वादकारियों और किसानों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। धारा 80,24,116 के तमाम प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं, इनके निस्तारण का इंतजार हो रहा है। उक्त बातें अधिवक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष शमीम अहमद एडवोकेट ने तहसील फूलपुर में एकत्रित अधिवक्ताओं के मध्य ज्ञापन सौंपने के पूर्व कही।
धर्मराज यादव ने कहा कि कर्मचारी अकर्मण्य हो गए हैं, उनकी नकेल कसी जानी चाहिये। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। मौके पर सौरभ यादव, एसके पटेल, अनिल कुमार सोनी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, आरके पटेल, महेश गौतम, एएम केसरी, राहुल कुमार, मो.शारिब, सद्दाम, मो.इजहार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।