शंकरगढ़ मे कोरोना का कहर जारी, मिले 19 पाजिटिव
नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र मे विगत दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए...
नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्र मे विगत दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क मे आने वाले व सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए आने वाले 285 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई।
संक्रमित पाए गए मरीजों में नगर पंचायत मोदी में एक, रेलवे कालोनी एक, बेमरी एक, नेवरिया एक, देवरीबेनी दो, कल्यानपुर एक, बारा पावर प्लांट के एक, लोहरा नारीबारी दो, हड़ही गाढ़ा कटरा एक, अकौरिया एक, कसौटा एक, कपरौरा एक, अमिलिया तरहार मे एक, पिपरांव एक, हर्रो एक, रानीगंज एक, शिवराजपुर एक रहे। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अनूप सिंह ने बताया कि बेमरी गांव की वृद्ध महिला को कोविड हास्पिटल प्रयागराज भेजा जाएगा। कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। अधीक्षक डा.शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ 25, उपस्वास्थ्य केन्द्र नारीबारी आठ व उपस्वास्थ्य केन्द्र लालापुर 10 लोगों को कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।