Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारControversy Erupts Over Highway Closure in Mendara Village

हाईवे से आवागमन बंद करने के लिए खोदे गड्ढे

शृंग्वेरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मेण्डारा में एनएचएआई द्वारा 30 साल पुराने मार्ग को जेसीबी से खोदने पर विवाद हुआ। ग्रामीणों ने विरोध जताया, क्योंकि यह मार्ग दर्जनों गांवों के लोगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 11 Nov 2024 08:38 PM
share Share

शृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल हाईवे कोखराज से हंडिया हाईवे में शृंग्वेरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडारा के दो हिस्से में बंटे भूमि और आवागमन में सोमवार को उस समय विवाद हो गया जब एनएचएआई ठेकेदार द्वारा 30 साल पुराना मार्ग जेसीबी से खुदवा दिया गया।

बता दें कि हाईवे से ही लगा ग्राम पंचायत मेण्डारा की गौशाला है जो ग्राम पंचायत के दूसरी ओर है। आवागमन के लिए गड्ढा खोदने की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामवासियों ने इसका विरोध किया। लगभग दो दर्जन पहुंचे पुरुष और महिलाओं ने हाथ उठाकर रास्ते को बंद करने का विरोध किया। विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जिस रास्ते को बंद किया गया है। यह बहुत पुराना रास्ता है। इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना रहता है, जबकि नेशनल हाईवे के कर्मचारियों का पक्ष है कि विभाग हाईवे की बैरिकेडिंग कर रहा है जिससे अवांछित जानवर या वाहनों का उधर से आवागमन न हो और दुर्घटना से बचाव हो सके।

ग्रामीणों का कहना है कि यह 30 साल पुराने रास्ते से शुक्लन का पुरवा, सरायदादन, सीताकुंड, बरईपुर रामनगर, श्रंग्वेरपुर आदि गांव के लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है। विरोध जताने वालों में सोमेश्वर नाथ त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, बादल त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी, युवा नेता विवेक त्रिपाठी, सीताराम सरोज, कमलेश सरोज, मालती देवी, उषा सरोज, बजरंग बहादुर सिंह, विजय त्रिपाठी, धन्ने मौर्य, मनीष त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें