Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारConstruction of Panchayat building amidst Piparhata protests

पिपरहटा विरोध के बीच पंचायत भवन का निर्माण

कौंधियारा के पिपरहटा गांव में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर प्रधान पक्ष और विरोधी आमने-सामने हो गए हैं। भवन का निर्माण जारी है। विरोधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर धरने पर बैठे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 12 Sep 2020 05:24 PM
share Share

कौंधियारा के पिपरहटा गांव में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर प्रधान पक्ष और विरोधी आमने-सामने हो गए हैं। भवन का निर्माण जारी है। विरोधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर धरने पर बैठे हैं। प्रधान पक्ष निर्माण के समर्थन में दूसरी तरफ धरने पर है। प्रधान का कहना है कि पंचायत भवन राजस्वकर्मियों द्वारा चिह्नित जगह पर बनाया जा रहा है।

तीन दिन से शुरू हुए धरने के शुरू होने के समय से ही प्राथमिक स्कूल के बगल में जहां प पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है वहां भी बड़ी संख्या में प्रधान की तरफ से लोग समर्थन में बैठे हैं। दोनों पक्ष अपनी बात को रख रहे हैं। दो अलग-अलग स्थानों पर पिपरहट्टा गांव में चल रहे धरने के लोगों की मांग अलग-अलग है। एक का कहना है कि पंचायत भवन का निर्माण सही जगह पर हो रहा है, जबकि दूसरा पक्ष आरोप लगा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा निजी जमीन पर निर्माण हो रहा है जो सरासर गलत है। पूरे गांव भर में इस भूमि विवाद की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग कह रहे हैं कि पंचायत चुनाव आने से पहले गांव मैं जानबूझकर झगड़े की दीवार खड़ी की जा रही है। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह न्याय की लड़ाई है। पिपराहटा गांव में किसान नेता कृष्ण कुमार की अगुवाई में धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि करछना तहसील के 56 गांव में जहां पंचायत भवन बनने हैं वहां 30 गांव में जमीन विवाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें