शंकरगढ़ में बन रहे मदरसे को राजस्व एवं पुलिस ने रुकवाया
शंकरगढ़/बारा,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के चिकान टोला में बन रहे मदरसे के निर्माण कार्य
नगर पंचायत शंकरगढ़ के चिकान टोला में बन रहे मदरसे के निर्माण कार्य को गुरुवार को लोगों की शिकायत पर राजस्व विभाग एवं पुलिस ने रुकवा दिया। शिकायतकर्ताओं ने निर्माणाधीन मदरसे को अवैध बताया है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के किसी ब्यक्ति ने शिकायत की है की चिकान टोला मोहल्ले में अवैध रूप से मदरसे का निर्माण हो रहा है। सूचना पर हल्का लेखपाल दुर्गा प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश एवं सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज मौके पर पहुंच गए एवं मामले की जानकारी ली। मौके पर कोई भी व्यक्ति कुछ बताने से इनकार कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां मदरसे का निर्माण हो रहा है। निर्माण का कोई कागजात सही तरीके से न दिखा पाने के कारण मौजूद राजस्व के कर्मचारी एवं पुलिस ने काम को रुकवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।