Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारConstruction of Dengurpur Ganga Ghat Pipem Bridge Connecting Manda to Bhadohi Begins

शुरू हो गया डेंगुरपुर गंगाघाट पर पीपे के पुल का निर्माण

15 दिन में पीपे का पुल बनने की संभावना राहत मांडा। मांडा क्षेत्र को

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 18 Nov 2024 04:29 PM
share Share

मांडा क्षेत्र को भदोही से जोड़ने वाले डेंगुरपुर गंगाघाट के पीपे के पुल का निर्माण शुरू हो गया है। हालांकि पिछले वर्षों तक अधिकतम 15 नवंबर तक पीपे के पुल पर यातायात शुरू हो जाता था। मांडा के डेंगुरपुर गंगाघाट पर 95 पीपे के पुल के निर्माण का काम शुरू हो गया है। पुल पर कार्यरत पीडब्ल्यूडी के मेठ सीताराम का अनुमान है कि अधिकतम 30 नवंबर तक पुल पूरी तरह तैयार हो जाएगा। लंगर डालकर पीपे लगाने का काम शुरू हो चुका है। इस बार पीपे के पुल निर्माण के पीपे, चकर्ड प्लेट व अन्य निर्माण सामग्री महाकुंभ मेले में जाने के वजह से डेंगुरपुर पीपे के पुल निर्माण का काम विलंब से शुरू हुआ। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का यह कहना है कि गंगा में बाढ़ के चलते पुल निर्माण देर से शुरू हुआ। इस पुल का निर्माण हर साल 15 नवंबर तक हो जाता रहा है। इस बार कर्मचारी बहुत ही तत्परता से काम करेंगे, फिर भी 30 नवंबर तक 95 पीपे का पुल, चकर्ड प्लेट, रेलिंग और पुल के दोनों तरफ प्लेटफार्म बन पाना बेहद कठिन है। हालांकि कर्मचारी 30 नवंबर तक पुल तैयार कर लेने का दावा कर रहे हैं। इस पीपे के पुल के बन जाने से मांडा क्षेत्र को भदोही के पर्यटक स्थल सीतामढ़ी सहित धन तुलसी, कुबेर तुलसी, छेछुहा, भोर्रा आदि तमाम गाँवों में पहुंचने में आसानी होगी। लग्न बारात शुरू होने के बाद इन गांवों में प्रयागराज या मिर्जापुर होकर जाने में न्यूनतम 80 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। हालांकि तीस नवंबर तक ज्यादातर लग्न, बारात समाप्त हो चुके होंगे, लेकिन पुल बन जाने से प्रतिदिन गंगापार करने वाले दोनों जनपदों के हजारों राहगीरों को काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें