Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsConstruction of Community Toilet at Saidabad Intersection with 10 Lakh Investment

सैदाबाद में दस लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक शौचालय

Gangapar News - हिन्दुस्तान असर सैदाबाद। सैदाबाद चौराहे पर दस लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 17 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on

सैदाबाद चौराहे पर दस लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख ने प्रस्ताव भेज दिया है। कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के बाद जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। चौराहे पर शौचालय के निर्माण से आम राहगीरों को राहत मिलेगी। सैदाबाद चौराहे पर बनाया गया एकमात्र सामुदायिक शौचालय बीते काफी समय से अव्यवस्था का शिकार है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शौचालय है या कबाड़खाना शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक प्रमुख द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। शौचालय के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विभागों में कार्यरत व आम राहगीरों की मुश्किलें खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। सैदाबाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह पटेल व एडीओ पंचायत अरुण यादव ने शौचालय का निरीक्षण किया। प्रमुख ने बताया कि शौचालय की स्थित जीर्ण है। सड़क से इसकी ऊंचाई कम होने के कारण बारिश में पानी भरने की आशंका है। पुराने शौचालय को तोड़कर नया शौचालय बनाए जाने की बात ब्लॉक प्रमुख ने कही। बताया कि जल्द ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें