नरसंहार के खिलाफ देश के नौजवानों का खौल रहा खून
Gangapar News - सहसों। कांग्रेस गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में सहसों बाजार से गोल चौराहा
कांग्रेस गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में सहसों बाजार से गोल चौराहा स्थित छत्रपति साहू जी महराज की प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला गया। पहलगाम में मृतक शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अशफाक अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कायराना हरकत की भर्त्सना और घोर निंदा करती है। हत्यारों व आतंकवादियों के खिलाफ कठोरात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। इस नरसंहार के विरूद्ध देश के नौजवानों का खून खौल रहा है। इन कायर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वरिष्ठ नेता एडवोकेट देवराज उपाध्याय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। चाहे कुछ भी कदम उठाना पड़े इन आतंकवादी हत्यारों को फासी की सजा जरूरी है। इस अवसर पर सुरेश गौतम, राम किशुन पटेल, मो.यूसुफ, राम प्यारे पाल, राकेश पासवान, मो.सददाम, हरिभान सिंह सिंगरौर, दिलीप दुबे, डा.साहिबे आलम, सलीम टाइगर, शमशेर पटेल, मो.नईम, कैफ वारसी, विजय मिश्रा, मो.फारुक, मो.जमील, गोविन्द सिंह, मो.रेहान, मो.फरहान, मो.अहमद, गिरधारी लाल आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।