Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारComplaint of occupation at Holika Dahan site SDM-CO arrived

होलिका दहन स्थल पर कब्जे की शिकायत, पहुंचे एसडीएम-सीओ

लालगोपालगंज कस्बा के निंदूरा गांव में होलिका दहन स्थल पर कब्जा किए गए की शिकायत पर एसडीएम और सीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों पक्ष को बुलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 25 March 2021 10:00 PM
share Share

लालगोपालगंज कस्बा के निंदूरा गांव में होलिका दहन स्थल पर कब्जा किए गए की शिकायत पर एसडीएम और सीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों पक्ष को बुलाकर विवादित स्थल के कुर्क किए जाने की जानकारी दी। नियमित रूप से होली त्यौहार के बाद कार्रवाई किए जाने के आश्वासन दिया।

लालगोपालगंज के निंदूरा गांव में होलिका जलाने के स्थान पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई है। हमले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अनिल चतुर्वेदी और सीओ अमिता सिंह ने गुरुवार को विवादित स्थल पर पहुंचकर नगर पंचायत और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मौका मुआयना किया। होली त्यौहार के बाद विवादित स्थल का निस्तारण किए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह और नगर पंचायत कर्मी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें