सीआईएसएफ की टीम ने दो चोरों को एंगल के साथ पकड़ा
Gangapar News - सी आई एस एफ की टीम ने दो चोरों को एंगल के साथ पकड़ा मेजा। सी आई एस एफ की सूचना पर मेजा उर्जा निगम पहुंची इलाकाई पुलिस ने दो चोरों को चार पहिया पर लदे ल
सीआईएसएफ की सूचना पर मेजा ऊर्जा निगम पहुंची इलाकाई पुलिस ने दो चोरों को चार पहिया वाहन पर लदे लाखों रुपये के एंगल के साथ पकड़ लिया। कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाश खीरी थाना के कुलभषा व दसौती के निवासी हैं। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के सिलौधी कुलभषा गांव निवासी सिधोरी लाल पुत्र पन्ना लाल व दशौती गांव निवासी इन्द्रकुमार पुत्र जोखूलाल मेजा ऊर्जा निगम से निकाला गया 54 एंगल चार पहिया वाहन पर लाद कहीं ले जाने की फिराक में थे। सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही कोहड़ार पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को हुई तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच चोरी का माल व चोरों को पकड़ मेजा थाने ले गए कार्रवाई कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि मेजा ऊर्जा निगम के आसपास चोर पूरी तरह सक्रिय रहते हैं, मौका पाते ही कीमती सामान उठा ले जाते हैं। निगम की स्थापना के बाद से अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक बदमाश चोरी में जेल जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।