Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCISF and Local Police Capture Two Thieves with Stolen Angles Worth Millions

सीआईएसएफ की टीम ने दो चोरों को एंगल के साथ पकड़ा

Gangapar News - सी आई एस एफ की टीम ने दो चोरों को एंगल के साथ पकड़ा मेजा। सी आई एस एफ की सूचना पर मेजा उर्जा निगम पहुंची इलाकाई पुलिस ने दो चोरों को चार पहिया पर लदे ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 2 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on

सीआईएसएफ की सूचना पर मेजा ऊर्जा निगम पहुंची इलाकाई पुलिस ने दो चोरों को चार पहिया वाहन पर लदे लाखों रुपये के एंगल के साथ पकड़ लिया। कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाश खीरी थाना के कुलभषा व दसौती के निवासी हैं। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के सिलौधी कुलभषा गांव निवासी सिधोरी लाल पुत्र पन्ना लाल व दशौती गांव निवासी इन्द्रकुमार पुत्र जोखूलाल मेजा ऊर्जा निगम से निकाला गया 54 एंगल चार पहिया वाहन पर लाद कहीं ले जाने की फिराक में थे। सूचना पर पहुंची सीआईएसएफ की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही कोहड़ार पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को हुई तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच चोरी का माल व चोरों को पकड़ मेजा थाने ले गए कार्रवाई कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि मेजा ऊर्जा निगम के आसपास चोर पूरी तरह सक्रिय रहते हैं, मौका पाते ही कीमती सामान उठा ले जाते हैं। निगम की स्थापना के बाद से अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक बदमाश चोरी में जेल जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें