एक वर्ष बाद स्कूल पहुंचे बच्चें, बदला हुआ स्कूल देखकर हुए खुश
कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष तक विद्यालय बंद रहा। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चें खुशी से स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। पिछले वर्ष 13 मार्च को...
कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष तक विद्यालय बंद रहा। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चें खुशी से स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। पिछले वर्ष 13 मार्च को कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालय बंद हो गया था।
एक मार्च को विद्यालय खुलने पर बच्चों के अंदर काफी खुशी देखने को मिला। जब वह विद्यालय पहुंचे तो अपना विद्यालय पूरी तरह बदला हुआ देखकर खुशी से चहक उठे। कायाकल्प योजना के तहत चमकता हुआ स्कूल, दीवारों में जगह-जगह पेंटिंग, खेल के सामान और मुख्य दरवाजे पर अपने गुरुजनों को पूरे उत्साह के साथ स्वागत करते हुए देखकर वह खुशी से झूम उठे। बहरिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर में शिक्षकों ने गुब्बारा लगाकर बच्चों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय पारनडीह में कोविड-19 से बचाव का पालन कराते हुए सभी बच्चों को मास्क लगवाकर छह फीट की दूरी पर खड़ा कराया गया था। प्राथमिक विद्यालय यादव बस्ती की प्रधानाध्यापिका मीना त्रिपाठी ने अबीर-गुलाल लगाकर बच्चों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय बेरुई में भी बच्चों का उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में गोले के घेरा में बच्चों को खड़ा कर उन्हें सैनिटाइज करने के बाद अंदर प्रवेश कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।