पासबुक प्रिंटर खराब, सुनवाई नहीं
Gangapar News - चाकघाट। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चाकघाट में कई माह से पासबुक प्रिंटर खराब है।
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 5 Jan 2025 05:33 PM
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चाकघाट में कई माह से पासबुक प्रिंटर खराब है। रीवा मुख्यालय को इस आशय की जानकारी चाकघाट ब्रांच द्वारा दी जा चुकी है, ऐसा कहना है कि चाकघाट बैंक के प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों का। आज तक चाकघाट शाखा में पासबुक प्रिंटर की न तो रिपेयरिंग कराई गई और न ही नया प्रिंटर लगाने की जरूरत समझी गई। मांग है कि उक्त समस्या का समुचित समाधान अविलंब कराया जाए, जिससे इस शाखा से संबंधित खातेदारों को व कृषक बंधुओं को अपने खाते की जानकारी पासबुक के माध्यम से सहजता पूर्वक मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।