जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला विशाल व भव्य जुलूस
Gangapar News - भारतगंज में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न मोहल्लों से निकला दो किमी लंबा जुलूस बाबा मस्तान शाह के स्थान तक पहुंचा, जहां मेले जैसा माहौल बना। सुरक्षा...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से निकला दो किमी लंबा भव्य जुलूस बाबा मस्तान शाह के स्थान तक गया और वहां मेले के रूप में परिवर्तित हो गया।
भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से निकले भव्य जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह जुलूस के साथ लगे रहे। जुलूस में इस्लामी झंडे हाथों में लिए तमाम युवा मरहबा या मुस्तफा की गूंज करते रहे। पूरे भारतगंज कस्बे को झालरों से सजाया गया था। जुलूस में शामिल अकीदतमंद एक दूसरे को खुशबू लगाते रहे और नबी की शान में गीत गाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।