Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCelebrating Academic Excellence CRM Girls College Honors Top Students

हाई स्कूल और इंटर के मेधावियों को नवाजा

Gangapar News - फूलपुर के सीआरएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. धीरज मिश्रा ने कहा कि अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
हाई स्कूल और इंटर के मेधावियों को नवाजा

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अंकपत्र के अंक एक निर्धारित प्रक्रिया है, बहुत सारे बच्चे ऐसे होंगे जिनको कम अंक मिले होंगे तो यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि उनमें प्रतिभा कम है। आप अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहें, आपको सफलता निश्चित मिलेगी। उक्त बातें क्षेत्र के मैलहन स्थित सीआरएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्राओं के लिए आयोजित मेधावी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एमडी डा.धीरज मिश्रा ने कहीं। प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा ने हाई स्कूल की टॉपर सुष्मिता 93%,फिजा बनो 92%,नैंसी यादव 91%, यांशी केसरवानी 90%, सुमन यादव 90%, नेहा बनो 90%, सृष्टि मौर्य 88%, खुशी यादव 88%, शिवांगी यादव 86%, खुशी कुमारी 86%, ज्योति यादव 86%, उमरा बनो 85%, प्रियंका यादव 85%, सोनी यादव 85%, स्मिता चौरसिया 85%, रिद्धि शुक्ला 85% एवं इंटरमीडिएट की टॉपर आयुषी द्विवेदी 91%, शिवानी चौरसिया 88%, प्रांजुल कृष्णा 88%, सरिता 86%, प्रज्वल कृष्णा 85%, संध्या यादव 83%, शिवानी सरोज 83%, सिंपी सरोज 80%, प्रियांशी 80%, संस्कृति 80%, आकांक्षा मौर्या 79%, नंदिनी यादव 81%, लक्ष्मी चौरसिया 80%, आरती यादव 79%, प्रियंका 79% को प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें