शंकरगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती
Gangapar News - शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के केसरवानी धर्मशाला में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर

नगर पंचायत शंकरगढ़ के केसरवानी धर्मशाला में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय, संतोष त्रिपाठी, अखिलेश सिंह पटेल और पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छेदीलाल ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी, पंकज पाल, रोहित केसरवानी, रामजतन बंसल, कुशल जैन, सुजीत केसरवानी, टमाटर गुरु, ज्योति कनौजिया एवं दिलीप सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।