सीडीओ ने किया सोरांव अस्पताल का औचक निरीक्षण, खामियां देख बिफरे
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरी ने सीएचसी सोरांव का औचक निरीक्षण...
सोरांव/ हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरी ने सीएचसी सोरांव का औचक निरीक्षण किया। सर्वे टीम के कार्य से असंतुष्ट सीडीओ ने अधीक्षक को डांट लगाई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि गांव मे घर-घर सर्वे टीम पहुंच कर स्क्रींनिंग करते हुए समूची रिपोर्ट अस्पताल को तत्त्काल दे। सीडीओ के निरीक्षण से सोरांव अस्पताल में हड़कम्प मच गया।
मुख्य विकास अधिकारी रविवार दोपहर अचानक सोरांव अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भ्रमण करते हुए कोविड-19 से जुड़ी व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ को जानकारी मिली की सर्वे टीम कार्य ठीक से नहीं कर रही है। सर्वे के दौरान कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भी मामले की जानकारी अस्पताल को नहीं दी जा रही है। मरीजों की जांच समय पर नहीं हो पा रही है।
सीडीओ ने पूरे मामले पर अधीक्षक विजय पाठक से जानकारी मांगी तो वह जबाब नहीं दे पाए। मुख्य विकास अधिकारी कोरोना के मामले में लापरवाही पर बिफर गए। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे टीम से सही तरीके से कार्य कराया जाए। सीडीओ ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए रिपोर्ट सीएमओ से तलब की है। लापरवाही में सोरांव के कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सोरांव अस्मिता सेन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।