जंगल में पिकअप सहित पांच गोवंश छोड़कर भागे पशु तस्कर
Gangapar News - मांडा। मांडा जंगल में चार पिकअप पर गोवंश लादकर जा रहे पशु तस्कर ग्रामीणों
मांडा जंगल में चार पिकअप पर गोवंश लादकर जा रहे पशु तस्कर ग्रामीणों के शोरगुल पर भागे, लेकिन एक पिकअप खराब होने से पांच गोवंश सहित पिकअप छोड़कर पशु तस्कर भाग गये। पुलिस ने गोवंशों को एक गो आश्रय केंद्र और पिकअप को थाने में दाखिल किया, लेकिन शाम तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। शनिवार भोर में मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र से दोहथा से हाटा की ओर चार पिकअप में गोवंश लादकर पशु तस्कर जा रहे थे, जिसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए तस्करों को खदेड़ा, लेकिन इसी दौरान एक पिकअप खराब होने पर पांच गोवंश सहित पिकअप छोड़कर पशु तस्कर भाग गये। सूचना पर पहुंच मांडा पुलिस ने पिकअप में सवार पांच गोवंशों को पियरी गोशाला में दाखिल कराया और पिकअप थाने लाया गया, लेकिन सायं तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। इंस्पेक्टर मांडा से वार्ता किया गया,तो उन्होंने बताया कि वे वीआईपी ड्यूटी में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में पशुओं से संबंधित कुछ दवा व इंजेक्शन भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।