किराना व्यवसायी के खिलाफ महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन के दौरान एक दर्जन मजदूरों से ट्रक से आटे की बोरी उतरवा रहे दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने तालाबंदी उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
लॉकडाउन के दौरान एक दर्जन मजदूरों से ट्रक से आटे की बोरी उतरवा रहे दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने तालाबंदी उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। शनिवार सायं एसएसआई रामकेवल यादव हमराही सिपाहियों के साथ तालाबंदी की स्थिति देखने भारतगंज कस्बे में पहुंचे। भारतगंज कस्बा निवासी पंकज कुमार की दुकान के सामने एक ट्रक खड़ा था। ट्रक से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर आटे की बोरी उतारकर दुकान के अंदर रख रहे थे। पुलिस को देखते ही मजदूर दुकान के अंदर भागने लगे। पुलिस ने आरोपी दुकानदार पंकज कुमार के खिलाफ तालाबंदी उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत एसएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।