पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़ना का केस
Gangapar News - तीन साल पहले हुई शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने, सुलह-समझौते के बाद भी रवैया न बदलने पर नवाबगंज पुलिस ने पति, सास-ससुर...
नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद
तीन साल पहले हुई शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने, सुलह-समझौते के बाद भी रवैया न बदलने पर नवाबगंज पुलिस ने पति, सास-ससुर और देचार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के सराय रामदास गांव निवासी लल्लूराम ने अपनी पुत्री निशा देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अप्रैल 2018 में अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर किया था। विवाहिता के पिता ने नवाबगंज थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी की शादी में 21000 रुपए नकद, अलमीरा, एलसीडी टीवी इत्यादि गृहस्थी का सामान के साथ कुल 5 लाख रुपए खर्च किया था। जब से प्रार्थी की पुत्री विदा होकर अपनी ससुराल गई तबसे उसका पति, ससुर, सास, देवर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ आए दिन भुक्तभोगी की पुत्री को मारपीट, प्रताड़ना एवं दहेज में सोने की जंजीर, एक लाख नकद की मांग करते रहे हैं।
कई बार आपस में पंचायत कर रिश्तेदारों की देखरेख में विदाई की गई परंतु दहेज लोभी नहीं मानें। एक बार महिला प्रकोष्ठ प्रतापगढ़ में भुक्तभोगी के दामाद ने शिकायती पत्र देकर वहां भी सुलह कर भुक्तभोगी की पुत्री निशा की विदाई करा कर ले गए। इसके बाद भी भुक्तभोगी की पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे। सोमवार को भुक्तभोगी अपनी पुत्री निशा के साथ नवाबगंज थाना पहुंचकर दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज अवन दीक्षित ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।