चार दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज
कोरोना कर्फ्यू में दुकानें खोलकर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने से नाराज पुलिस ने भारतगंज कस्बे के चार दुकानदारों के खिलाफ शनिवार को...
कोरोना कर्फ्यू में दुकानें खोलकर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने से नाराज पुलिस ने भारतगंज कस्बे के चार दुकानदारों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया।
शनिवार को भारतगंज कस्बे के सुनील कुमार सोनी, सूरज सेठ, आशिक अली व नबील हसन आदि दुकान खुली थी। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ भी लगी थी। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष कुमार राय ने चारों आरोपित दुकानदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर पर चारों आरोपित दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई। इंस्पेक्टर मांडा धारेश्वर सिंह ने दुकानदारों से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोविड 19 के नियमों का हर हाल में पालन करें। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।