Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCareer Fair at Saidabad College Empowering Students with Future Opportunities

अभिरुचि के अनुसार चुनें कॅरियर का विकल्प

Gangapar News - कॅरियर मेला सैदाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज सैदाबाद में आयोजित कॅरियर मेले में पंख पोर्टल के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 13 Nov 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय इंटर कॉलेज सैदाबाद में आयोजित कॅरियर मेले में पंख पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में भविष्य की झलक दिखी। कॅरियर मेले में पुलिस, डॉक्टर, अधिवक्ता, पत्रकार पुलिस की वेशभूषा में छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद की हिन्दी प्रो. रेखा वर्मा व कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सरिता वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे। छात्रों ने विभिन्न स्टॉल लगाकर विशेषताओं से परिचित कराया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सोच समझकर तथा अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का विकल्प चुनने का सुझाव दिया। उन्हें उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा परिश्रम करने की भी सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि कॅरियर मात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करने के उद्देश्य से ही नहीं चुनना चाहिए बल्कि कॅरियर का चयन स्वयं को स्वावलम्बी बनाने के साथ साथ अपने समाज, राज्य, देश की सेवा की सोच के साथ करना चाहिए। मेले में अभिभावकों को इंटरमीडिएट के बाद विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ सरिता वर्मा व संचालन वंदिनी सिंह ने किया। इस मौके अमित मौर्य, डॉ गरिमा श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा, हिमाशनी बजाज, डॉ गीता मौर्य, डॉ दीपिका जायसवाल, रंजना वर्मा, डॉ संध्या, निशात रिज़वी, अनीता श्रीवास्तव, कुसुम सरोज, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, सीमा, आशुतोष, प्रभात मिश्रा, सतेन्द्र पांडेय, इंद्र लाल कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें