Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCar Overturns in Kumbh Mela Passengers Escape with Minor Injuries

अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

Gangapar News - महाकुम्भ मेले में गंगा स्नान के बाद पुणे लौट रहे यात्रियों की कार नारीबारी में अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई। कार में सवार अभय देशाई और उनके साथियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन वे बाल-बाल बच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 15 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ मेला गंगा स्नान कर वापस पुणे जा रहे यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलटी, बाल बाल बचे यात्री।

कार सवार अभय देशाई निवासी कोल्हापुर पूणे महाराष्ट्र ने बताया कि 13 फरवरी को पुणे से प्रयागराज संगम गंगा स्नान के लिए चार से साथियों के साथ गया था। रात में पहुंचा सुबह गंगा स्नान के बाद खीरी रोड से आ रहा था। शामू इगड़े कार चला रहा था। नारीबारी के पहले मवैया मोड़ के पास नींद आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई जिससे शामू इगड़े के दाहिने पैर में फैक्चर हो गया, अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी है कार मालिक शिवराज मोहते रिठरे सतहरा पूरे हैं। चौकी इंचार्ज नारीबारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंच घायलों को निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें