श्रद्धालुओं की कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो घायल
Gangapar News - श्रद्धालुओं की कार ने बाइक में मारी टक्कर,दो घायल-करछना।रामपुर-करछना मार्ग पर शनिवार सुबह महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने बाइक सवार को जोरदा
रामपुर-करछना मार्ग पर शनिवार सुबह महाकुम्भ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कौधियारा थाना क्षेत्र के कुई गांव निवासी अखिलेश यादव व विपिन यादव एक ही बाइक से करछना से रामपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस चौकी रामपुर के समीप उज्जैन से महाकुम्भ आये श्रद्धालु कार से वापस लौट रहे थे।इसी बीच सामने से आ रही बाइक में जोरदार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए घायल के परिजनों को सूचना दी।दुर्घटना के बाद बाइक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।