कौंधियारा में तालाब पर कब्जा, ग्रामीणों का निकलना मुश्किल
कौंधियारा में तालाब की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों के कारण उस भूमि से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल है। गांव के लोग परेशान...
कौंधियारा में तालाब की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों के कारण उस भूमि से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल है। गांव के लोग परेशान हैं।
तहसील करछना के भू अभिलेख में कौंधियारा में सरकारी तालाब है। तालाब के एक भीट से गांव के कुछ लोगों का आने जाने का रास्ता है। उस भूमि पर गांव के दबंग ने कब्जा कर लिया है। इससे लोगो को आने जाने में परेशानी होती है। इसकी शिकायत राम चन्द्र शुक्ला ने तहसील प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री के पोल्टर तक की है। शिकायत पर एसडीएम करछना ने जांच कराया तो शिकायत सही पाई गई। हलका लेखपाल, राजस्व निरीक्षक के जांच आख्या की रिपोर्ट के अनुसार तहसीलदार करछना ने मुकदमा कायम कर दिया है। यह वाद करछना तहसीलदार के यहां विचाराधीन है। मुकदमा कायम होने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता को पहले से भी अधिक परेशान कर रहा है। बार बार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। भुक्तभोगी के परिजनों का निकलना मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।