Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारBus Service Resumes from Mau Aima to Prayagraj After Long Wait

मऊआइमा से सिविल लाइंस के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

मऊआइमा। काफी दिनों तक बंद‌ रहने के बाद मऊआइमा से प्रयागराज की बस सेवा फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 5 Sep 2024 09:51 AM
share Share

काफी दिनों तक बंद‌ रहने के बाद मऊआइमा से प्रयागराज की बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी‌। प्रयाग डिपो की रोडवेज बस का नगर पंचायत मऊआइमा कस्बा के तीन बत्ती चौराहा से गुरुवार को संचालन शुरू हुआ। यह बस सुबह साढ़े छह बजे सिविल लाइंस बस अड्डा के लिए निकलेगी। वापसी शाम पांच बजे सिविल लाइंस से मऊआइमा के लिए निकलेगी। यह बस मऊआइमा कलंदरपुर मार्ग से पान की पुलिया, थरवई, 40 नंबर गोमती, फाफामऊ होकर सिविल लाइंस बस अड्डा प्रयागराज पहुंचेगी। यह बस पूर्व में चल रही थी तो लोगों को सहूलियत होती थी लेकिन सड़क संकरी होने के चलते इसे बंद कर दिया गया था। रोड के चौड़ीकरण हो जाने के बाद पुनः बस को चालू कर दिया गया है। जिससे मऊआइमा कस्बा सहित क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है‌। मऊआइमा तीन बत्ती चौराहा पहुंचे ड्राइवर विनोद सिंह और कंडक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि फिलहाल एक बस प्रारंभ की गई है। सवारी निकलने लगेगी तो दूसरी बसें भी चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख