सीआरपीएफ के जवान की बुलेट चोरी, मचा हड़कम्प
Gangapar News - क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की बुलेट बुधवार रात अज्ञात चोरो ने उड़ा दिया। गुरुवार को मामले की जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस...
सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की बुलेट बुधवार रात अज्ञात चोरो ने उड़ा दिया। गुरुवार को मामले की जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस को दिया है। पुलिस मामले में आधा दर्जन लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
सोरांव थाना क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी राकेश बाबू मौर्य सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर पंडिला में तैनात है। राकेश बाबू की बुलेट घर के बाहर खड़ी थी। बुधवार रात चोर उसे पार कर दिया। राकेश बाबू ने काफी खोजबीन किया परन्तु बुलेट का सुराग नहीं मिला। गुरुवार को सोरांव थाने पहुंच कर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, राकेश बाबू के बड़े भाई ध्रुव मौर्य ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।