भैंस चोरी की शिकायत पर पीड़ित को पीटा
Gangapar News - उरुआ। भैंस चोरी की शिकायत करने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के गोशाला में घुसकर गायों

भैंस चोरी की शिकायत करने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के गोशाला में घुसकर गायों और शिकायतकर्ता को पीटा। पीड़ित ने ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार की है। मेजा थाना क्षेत्र के घूघा गांव निवासी उदय बहादुर पटेल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी कि एक सप्ताह पूर्व गोड़सर गांव के कुछ लोगों ने उनकी भैंस गायब कर दी है। शिकायत से नाराज होकर आरोपियों ने पीड़ित के गोशाला में घुसकर तीन गायों को पीटकर घायल किया और रोकने पर पीड़ित को भी गालियां देते हुए पीटा। दबंग विपक्षियों के चलते जब थाने में उनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो वे ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराकर मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी करके न्याय व सुरक्षा की गुहार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।