हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gangapar News - फूलपुर। भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी

भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी व दो अन्य घायल हो गये थे। प्रकरण में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उनमें से एक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत जनुआडीह खुर्द गांव निवासी मालती पाण्डेय की 25 अप्रैल रात पड़ोसियों ने भूमि विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी और पति व पुत्री घायल हो गये थे। जिनका उपचार शहर में चल रहा है। प्रकरण में देवमणि पाण्डेय व उसके पुत्र प्रभात पाण्डेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें से प्रभात पाण्डेय को क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के बंद पड़े भट्टे के पास से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी बरामद की गई। अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।