Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारBridge Construction Delayed Villagers Face Long Detour

टुड़ियार पुल पर छह महीने बाद भी नहीं शुरू हुआ आवागमन

कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। पिछले जून के अंतिम सप्ताह में बहे टुड़ियार पुल का निर्माण छह

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 15 Nov 2024 05:06 PM
share Share

पिछले जून के अंतिम सप्ताह में बहे टुड़ियार पुल का निर्माण छह महीने बाद भी नहीं हो पाया जिससे लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों को आने-जाने के लिए चार किलोमीटर चक्कर लगा कर बड़ोखर की ओर से आवागमन करना पड़ रहा है। जबकि निर्माण करने वाली संस्था पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बरसात के बाद इसका निर्माण कराने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही रह गया। टुड़ियार गांव के प्रधान देवी दयाल मिश्र ने बताया कि इस पुल का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन मानक के अनुसार न बनने से पांच वर्ष के भीतर ही बह गया। उनके अनुसार इस पुलिया से खिवली कला, अरूआरी, देवरी, चिराव आदि गांवों के लोगों का आना जाना है। इसके टूट जाने से अब चार किमी घूम कर बड़ोखर की तरफ से आना जाना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं इंजीनियर

इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता उदय नारायण पांडेय का कहना है कि टूटे पुल का दोबारा निर्माण कराने के लिए स्टीमेट भेज दिया गया है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। धन स्वीकृत होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें