Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBlock Panchayat Meeting Proposes Development Works Worth 6 Crores

छह करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पास

Gangapar News - ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में लगभग छह करोड़ रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव पास हुआ। कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि केवल औपचारिकता के लिए बुलाया जाता है और ब्लॉक प्रमुख अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
छह करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पास

ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए लगभग छह करोड रुपये के कार्यों का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि केवल बैठक के समय ही उन्हें बुलाया जाता है। मनमाने तरीके से ब्लॉक प्रमुख अपने चहेतों को ही काम देते हैं। बैठक केवल औपचारिक है। बताया कि प्रमुख द्वारा पूर्व में क्षेत्र पंचायत का टेंडर ऐसे अखबारों में दिया है शायद ही उसे कोई जानता हो। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली की जाती है। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विकास को गति देना हम सब की पहली प्राथमिकता है। शासन से मांग की गई है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत की तरह क्षेत्र पंचायत को भी कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाए। इस संदर्भ में शासन का पत्र तो आ गया है लेकिन अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है जिससे कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सड़क एवं नाली का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी सईद अहमद ने उपस्थित सदस्यों को गांव के विकास के लिए शान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ब्लॉक के कर्मचारियों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें