ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
Gangapar News - कल्याणपुर। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के निर्देशन में मऊआइमा के सकरामऊ में ब्लॉक स्तरीय खेल
नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के निर्देशन में मऊआइमा के सकरामऊ में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय के नेतृत्व में आयोजन कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय अधिवक्ता अपना दल (एस) के प्रीतम पटेल ने फीता काटकर खेल शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, बैंडमिंटन, दौड़ आदि का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कृत पुष्प पुरस्कार देते हुए कहा कि खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन अमरेश दुबे द्वारा किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र पटेल, सुरेश चंद्र, सुनील कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।