सपा को जनता ने वनवास पर भेजा: केशव
चुनावी सभा फूलपुर। एक दौर था फूलपुर आने के लिए सोचना पड़ता था कि रेलवे
एक दौर था फूलपुर आने के लिए सोचना पड़ता था कि रेलवे फाटक के जाम पर कितना देर रुकना पड़ेगा। फूलपुर-सोरांव मार्ग से होकर कितनी देर में फूलपुर पहुंचेंगे। इन सब समस्याओं से किसने निजात दिलाई?भाजपा सरकार ने ही आरओबी और मार्गों का चौड़ीकरण कराया। फूलपुर की जनता ने हमको अपना प्रतिनिधि बनाने का कार्य किया था। इसलिए इसका ऋण सदैव रहेगा। जो विकास कार्य के तौर पर चुकता किया जा रहा है। आइए फूलपुर को ऐसे ही विकास के पथ पर और तेजी से ले चलें। उक्त बातें फूलपुर क्षेत्र के ढोकरी गांव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहीं। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यदि धरातल पर विकास कार्य किया होता तो प्रदेश की जनता उन्हें यूं ही न वनवास पर भेजती। सपा के गुंडों को ऑक्सीजन देने का कार्य न किया जाय। जिन राज्यों में भी चुनाव हो रहे हैं वहां भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि फूलपुर विधानसभा की जीत कम मतों से नही बल्कि प्रचंड बहुमत से होनी चाहिए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कविता पटेल व संचालन अमरनाथ यादव ने किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यम्बकम त्रिपाठी, जिला प्रभारी उत्तर मौर्या, विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, बाबू लाल भंवरा पूर्व मंत्री, पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीके सिंह, उमेश तिवारी, आलोक गुप्ता, अनिल मौर्या, रोहित केसरी, कमलेश मिश्रा, राजकुमार कश्यप, राय साहब केसरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।