भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य की कोरोना से मौत
Gangapar News - सोरांव के शिवगढ़ बाजार निवासी भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान अनिल केसरवानी की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। घटना को लेकर सोरांव...
सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
सोरांव के शिवगढ़ बाजार निवासी भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान अनिल केसरवानी की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। घटना को लेकर सोरांव समेत समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
अनिल केसरवानी लोगो की मदद व सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इसके चलते क्षेत्र में काफी लोक प्रिय थे। वह पूर्व में सोरांव से जिला पंचायत सदस्य व वर्तमान में शिवगढ़ गांव के प्रधान थे। अनिल केसरवानी के पिता लक्ष्मी सेठ कोरोना से संक्रमित हुए थे। इजाल के दौरान अनिल उसकी देख में लगे थे। पिता तो ठीक गए परन्तु बाद में अनिल स्वयं चपेट में आ गए। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया परन्तु गुरुवार को वह कोरोना से हार गए। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।