Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBJP Government s 8-Year Achievements Discussed in Jasra by MLA Dr Vachaspati

डबल इंजन की सरकार ने किया सभी वर्गों का विकास

Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा में विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने भाजपा सरकार के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 28 March 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
डबल इंजन की सरकार ने किया सभी वर्गों का विकास

विकास खंड जसरा में विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर डबल इंजन की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा जमकर सराहा गया। डॉ वाचस्पति ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिसमें पीएम व सीएम आवास, राशन, शौचालय, बिजली, पानी, शिक्षा एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह उर्फ पप्पू छतहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को गांवों में रह रहे गरीब परिवारों तक पहुंचाने में सरकार की अहम भूमिका रही है। बीडीओ जसरा अनीश अहमद ने कहा कि सरकार के सेवा सुशासन के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण तथा शासन की अनेक योजनाएं, जनता के लिए लाभकारी स्टाल लगाया गया। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षिका डा अंकिता पांडेय, हरीराम त्रिपाठी, जगत नारायण शुक्ला, श्यामा कान्त मिश्रा, सुमन सिंह, श्यामू निषाद, फूलचंद्र पटेल, वंदना सिंह, भूपेन्द्र पाठक आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें