बाइक सवार युवक टेंपो से टकराए, एक की मौत

कोरांव-नारीबारी मार्ग पर कौदी गांव के सामने गुरुवार को बाइक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस...

हिन्दुस्तान टीम गंगापारFri, 23 June 2017 12:31 AM
share Share
Follow Us on

कोरांव-नारीबारी मार्ग पर कौदी गांव के सामने गुरुवार को बाइक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से कोरांव सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों की हालत चिंताजनक है। मध्य प्रदेश के चाकघाट थानाक्षेत्र में ददोह गांव के मनोज कुमार अपने साथी संत कुमार और अशोक कुमार निवासी झोटिहा के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से खीरी बाजार गए थे। काम निपटाने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में कौदी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो से टकरा गए। इससे तीनों सड़क के किनारे खून से लथपथ होकर तड़पने लगे। कुछ देर बाद मनोज की मौत हो गई। जानकारी होने पर इलाकाई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व स्वास्थ विभाग को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक बाइक पर तीन लोगों के सवार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें