एक माह से भारतगंज पुलिस चौकी प्रभारी विहीन, परेशानी
पंचायत चुनाव के दौरान भारतगंज पुलिस चौकी प्रभारी विहीन होने के कारण चुनाव संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही फरियादियों को भी परेशानी हो रही...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव के दौरान भारतगंज पुलिस चौकी प्रभारी विहीन होने के कारण चुनाव संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही फरियादियों को भी परेशानी हो रही है।
10 फरवरी को मांडा थाने के भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक भारतगंज चौकी पर किसी को नियुक्त नहीं किया गया। जिला प्रशासन की नजर में भारतगंज पुलिस चौकी अतिसंवेदनशील होने के बावजूद एक माह से चौकी प्रभारी विहीन होना चर्चा का विषय बना है। महाशिवरात्रि पर भारतगंज कस्बे में विशाल शिव बारात निकाली जाती है। पंचायत चुनाव के लिए भी चौकी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निरोधात्मक कार्रवाई की सूची, असलहे जमा कराना, मतदान केंद्रों की देखरेख पुलिस के जिम्मे है, लेकिन चौकी प्रभारी की नियुक्ति न होने से चुनाव संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है। फरियादियों को भी समस्याओं के समाधान के लिए लंबी दूरी तय करके मांडा थाने जाना पड़ रहा है। तमाम लोगों ने उच्चाधिकारियों से भारतगंज पुलिस चौकी पर अविलंब नए प्रभारी के नियुक्ति की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।