Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBetting on the win-loss of the candidates of Panchayat elections additions and subtractions continue

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के जीत-हार पर लगाये जा रहे सट्टे, जोड़-घटाना जारी

Gangapar News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न गांवों में प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर सट्टे लगाये जा रहे हैं। जीत-हार को लेकर जोड़-घटाना का क्रम भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 April 2021 05:01 PM
share Share
Follow Us on

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न गांवों में प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर सट्टे लगाये जा रहे हैं। जीत-हार को लेकर जोड़-घटाना का क्रम भी जारी है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मांडा के विभिन्न गांवों में जीत-हार को लेकर समर्थकों में सट्टे लगाये जा रहे हैं। सुबह से देर रात तक चाय-पान की दुकानों और चौराहों पर समर्थकों की ओर से मतदान प्रतिशत के आंकड़ों के हिसाब से संबंधित प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर चर्चाओं का क्रम जारी है। यह क्रम 2 मई मतगणना की तिथि तक चलता रहेगा। क्षेत्र के पयागपुर रमगढ़वा, तिसेन तुलापुर, मांडाखास, भरारी, चिलबिला, महुआरी खुर्द, उमापुरकला, हाटा, कोषड़ा खुर्द, पूरा लक्षन, बेदौली आदि चर्चित गांवों में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का खासतौर पर बाजार गर्म है। कुछ गांवों में भारी भरकम धनराशि के सट्टे भी लगाए गए हैं। ज्यादातर प्रधान पद के प्रत्याशियों को लेकर सट्टे लगाये जा रहे हैं। मतदान से लेकर मतगणना के बीच 17 दिन का लंबा अंतराल होने के कारण गांवों में मतों को लेकर जोड़-घटाना और परिणाम पर विश्लेषण जारी है। यद्यपि सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं में बंद होकर मतगणना स्थल महावीर कैलाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोषड़ाकला मांडा के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में कैद है, लेकिन समर्थकों की ओर से अपने प्रत्याशियों को दिलासा दिये जाने का क्रम जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें