मधुमक्खी के जत्थे ने किया हमला, कई घायल
Gangapar News - लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर चल रहे राहगीरों पर मधुमक्खी के जत्थे ने अचानक हमला बोल दिया। हमले के बाद सड़क पर भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खी के काटने से...
लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर चल रहे राहगीरों पर मधुमक्खी के जत्थे ने अचानक हमला बोल दिया। हमले के बाद सड़क पर भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खी के काटने से दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधियारी गांव के स्थित एक ढाबे के पास मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला बोल दिया। हमले के बाद ढाबा पर मौजूद दर्जनों लोग और आसपास के दुकानदार समेत राहगीरों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने लगे थे। इस दौरान झुंड की चपेट में आए दर्जनभर से अधिक राहगीर घायल भी हुए हैं। करीब आधे घंटे तक रही अफरा-तफरी के बाद गंभीर रूप से घायल रामखेलावन केसरवानी निवासी लालगोपालगंज जो मंसूराबाद की ओर से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे और भगौतीपुर की ओर जा रहे एक साइकिल सवार को आनन-फानन में लालगोपालगंज स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। मामूली रूप से घायल दर्जनभर राहगीरों ने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराकर घर लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।