प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन से रीना अविभूत
सैदाबाद में गरीबों की बैंक बनीं बीसी सखियां, लाचार वृद्धों को घर-घर जाकर देती हैं
ग्रामीण क्षेत्रों में बीसी सखियां गरीब व लाचार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बीसी सखियां गांव में लाचार व बुजुर्गों के घर जाकर लेनदेन कर रही हैं। सैदाबाद की खेरुआ नेवादा गांव निवासी रीना कुमारी को उनके बेहतर काम के लिए दो दर्जन से अधिक पुरस्कार मिल चुके है। अपनी सफलता पर रीना कुमारी को गर्व की अनुभूति हो रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से लखपति दीदी (बीसी सखी) रीना कुमारी ने अपने निरंतर प्रयास एवं लगन से आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीते 25 अगस्त को लखपति दीदी रीना कुमारी को महाराष्ट्र के जलगांव में प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी एवं लखपति कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मौजूद रहे।
चूल्हे-चौके तक सिमटी महिलाओं को जिंदगी में आजीविका मिशन ने रोशनी बिखेर दी है। इस मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के जरिए जुड़ीं बीसी सखी लोगों के खाते खुलवाने आहरण-वितरण कराने से लेकर अन्य बैंकिंग सेवाओं को लेकर लोगों के द्वार पहुंच रही हैं। रीना ने करोड़ों रुपये का लेनदेन करवा कर एक रिकार्ड कायम किया है। बीसी सखियां बैंकिग के जरिए कमाई भी कर रही हैं। रीना कुमारी ने पिछले तीन साल में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया, जो कि रिकॉर्ड है। उन्हें इसके एवज में कमीशन के रूप में लाखों रुपये की आय हुई है। जलगांव में प्रधानमंत्री से मिल चुकी रीना ने बताया प्रधानमंत्री ने अनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पूछा, काम के दौरान किस तरह की कठिनाइयां होती है। प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए प्रेरक शब्द आगे काम करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। बताया कि बैक के माध्यम से वह सैकड़ों लोग को लोन दिलवा चुकी है। दो हजार खाते खोले जा रहीं है। पांच सौ लोगो ने एफडी में जमा किया है। प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में 2000 लोगों को सम्मलित किया है। बताया की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बैंक ऑफ बड़ौदा से पुरस्कार मिल चुका है। गावों में जाकर बूढ़े बुजुर्गो व असहायो को पैसा निकालकर देती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।