बारा के ट्रक चालक की बरगढ़ के जंगल में हत्या
Gangapar News - बारा खास का रहने वाले एक ट्रक चालक की बरगढ़ के जंगल में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। बुधवार को बरगढ़ पुलिस को जंगल में शव होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जेब की तलाशी...
बारा खास का रहने वाले एक ट्रक चालक की बरगढ़ के जंगल में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। बुधवार को बरगढ़ पुलिस को जंगल में शव होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जेब की तलाशी ली। तलाशी में उसके जेब से मिले कागजो से पुलिस को उसके आवास की जानकारी हुई। बरगढ़ पुलिस ने चालक के शव की फोटो प्रधान बारा के पास भेजा। जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया ।परिजन बुधवार शाम को बरगढ़ चले गए।
भरत लाल गौड़ (45) पुत्र जमुना प्रसाद गौड़ निवासी बारा खास पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वह रविवार को परिजनों से बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा जाने के लिए कह कर निकाला था। दो दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान थे। बुधवार को बरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई कि क्षेत्र के बोझ फार्म के जंगल में एक शव पड़ा है। पुलिस जंगल गई और शव को थाने पर ले गई। मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार परपुलिस को उसके घर का पता चला। एसओ बरगढ़ चित्रसेन सिंह ने ग्राम प्रधान बारा प्रतिनिधि सुमंत भार्गव को मोबाइल पर शव की फोटो भेजा। सुमंत भार्गव ने भरतलाल के परिजनों को बुलाया और फोटो की शिनाख्त कराया। फोटो देखते ही परिजन रोने बिलखने लगे। परिजन शाम को प्रधान प्रतिनिधि के साथ बरगढ़ चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।