Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBar Association Elections in Karachna 16 Candidates Contesting Nomination Process Complete

करछना बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज

Gangapar News - नामांकन प्रक्रिया के बाद करछना बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज-करछना।आगामी छह मई को होने वाले बार एसोसिएशन करछना के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया प

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
करछना बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज

आगामी छह मई को होने वाले बार एसोसिएशन करछना के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। उधर अब तक विभिन्न पदों के लिए हुए नामांकन के बाद कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय कुमार पांडेय व ध्रुवराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीश प्रसाद, विनय कुमार द्विवेदी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मुजीबुर्रहमान, ज्ञान सिंह, करूणाकर सिंह चंदन, महामंत्री पद के लिए शिवेंद्र सिंह, अजय कुमार द्विवेदी, संयुक्त मंत्री पद पर अतुल श्रीवास्तव, देवेश द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, बलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पर धर्मेंद्र सिंह, रमाकांत विश्वकर्मा और विनोद मिश्रा चुनाव मैदान में हैं। जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी और आडिटर पवन कुमार तिवारी व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए प्रवीण कुमार पांडेय, आनंद कुमार त्रिपाठी, इंद्रेश कुमार शुक्ल और कृष्ण कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जानकारी एल्डर कमेटी ने देते हुए बताया कि कार्यकारिणी पद के लिए लता भारतीया का निर्वाचक नामावली में नाम न होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया। इसके साथ ही समर्थकों के साथ अधिवक्ता प्रचार प्रसार में भी जुटे हैं। बार चुनाव को लेकर तहसील परिसर में भी गहमा गहमी का माहौल दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें