Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBank of Baroda Organizes Financial Literacy Week to Empower Local Community

ग्रामीणों को दी बचत, निवेश और लोन की जानकारी

Gangapar News - जागरूकता बरौत। कस्बा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बरौत द्वारा वित्तीय साक्षरता के महत्व को

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 1 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों को दी बचत, निवेश और लोन की जानकारी

कस्बा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बरौत द्वारा वित्तीय साक्षरता के महत्व को लेकर क्षेत्र मे वित्तीय जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां लोगों को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, बचत, निवेश, और ऋण जैसे विषयों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीके सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रमुख अरुण कुमार गुप्ता व भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र मोरे, नाबार्ड के डीडीएम अनिल शर्मा, प्रयागराज क्षेत्र के अग्रणी जिला प्रबन्धक मणि प्रकाश मिश्रा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा सैदाबाद के शाखा प्रबन्धक अभिषेक द्विवेदी, बरौत शाखा के शाखा प्रबन्धक अनुजदीप शुक्ला, हनुमानगंज शाखा प्रबन्धक पूजा श्रीवास्तव, अंदावा शाखा शाखा प्रबन्धक स्वाति दधिच तथा बरौत क्षेत्र की लगभग 325 महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सैदाबाद शाखा प्रबन्धक अभिषेक द्विवेदी ने किया।

जागरूकता कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने स्थानीय समुदाय के विभिन्न वर्गों के लिए विशेष रूप से महिला वर्ग को लक्षित कर जागरूक किया। वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय योजनाओं, डिजिटल लेन-देन, और वित्तीय सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख अरूण कुमार गुप्ता ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना भी है। इस सप्ताह का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम उम्मीद करते हैं कि इससे लोगों में वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र मोरे ने बजट बनाने की प्रक्रिया, क्रेडिट स्कोर और विभिन्न निवेश विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, बैंक के विशेषज्ञों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो आम आदमी को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित इस पहल ने न केवल लोगों को वित्तीय योजना बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया, बल्कि उन्हें आर्थिक निर्णय लेने में आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें