Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBajo flew 25 thousand from a young man going home after withdrawing money from the bank

बैक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से टप्पे बाजो ने 25 हजार उड़ाया

Gangapar News - क्षेत्र के शिवगढ़ स्थित बैंक आंफ बड़ौदा से बुधवार दोपहर पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से टप्पेबाजो ने झांसा देकर 25 हजार रुपये उड़ा दिया। युवक के शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 10 March 2021 07:51 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के शिवगढ़ स्थित बैंक आंफ बड़ौदा से बुधवार दोपहर पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से टप्पेबाजो ने झांसा देकर 25 हजार रुपये उड़ा दिया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए, परन्तु टप्पेबाज मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी युवक ने परिजनों को दिया। परिजनों संग सोरांव थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर परिजन परेशान हैं।

सोरांव थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी संदीप कुमार का खाता शिवगढ़ स्थित बैंक आफ बड़ौदा शिवगढ़ में है। संदीप कुमार दोपहर में बैंक पहुंचकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकला था, कुछ दूर पर खड़े दो युवक ने संदीप कुमार को रोकते हुए कांगज के बंडल पर ऊपर नीचे लगी नोट को देते हुए कहाकि मेरा 80 हजार अपने पास रख लो। मुझे अपना पैसे दो कुछ समय में वापस लौटकर हिसाब करता हूं। संदीप दोनों युवक के झांसे में आकर अपना 25 हजार दे दिया। पैसे लेने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सुदीप ने नोटों का बंडल निकाल कर देखा तो दंग रह गया और शोर मचाने लगा। आसपास के लोग पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए बाइक सवार युवक का पीछा किया परन्तु टप्पेबाज फरार होने में कामयाब रहे। संदीप कुमार सोरांव थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने सीसी टीवी के सहारे जांच शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें