Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारBahria Thief Attack Businessman Beaten and Looted Police Investigation Underway

लूट की नाकाम कोशिश के बाद भूसा व्यवसाई को पीटा, केस दर्ज

बहरिया में भूसा व्यवसायी रंजीत यादव पर चार-पांच अज्ञात लोगों ने हमला किया। लूटने की कोशिश के दौरान जब वे असफल रहे, तो उन्होंने उसे लाठी-डंडों से पीटा और उसकी बाइक तथा मोबाइल को तोड़ दिया। रंजीत को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 24 Nov 2024 06:47 PM
share Share

बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भूसा व्यवसायी को अज्ञात लोगों ने रोक कर पहले लूटने की कोशिश किया। नाकाम होने पर उसे जमकर पीटा। मोबाइल और बाइक तोड़ डाला। घटना एक सप्ताह पहले की है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फूलपुर थाना के कोनार निवासी रंजीत यादव ने बहरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 18 नवंबर को दिन में बहरिया के धमौर गांव में भूसा खरीदने आया था। चकिया नहर पर पहुंचा था कि चार पांच अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। उसका पैसा लूटने को कोशिश की। जब उसका पैसा नहीं छीन पाए तो उसे लाठी डंडे से दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच शोर सुनकर कर अधमरा कर दिया गया। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे किसान दौड़े तो बदमाश रंजीत की बाइक और मोबाइल ईट से तोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने घायल रंजीत को हॉस्पिटल भर्ती कराया। रविवार को बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया की रंजीत से उसके गांव के लोगों भूमि विवाद है। रंजीत का विरोधी करनाईपुर में मारने पीटने की धमकी दी थी। रंजीत यादव के तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें