पढ़े-बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम में छात्रों को किया जागरूक
Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को मोती लाल नेहरू महाविद्यालय कौंधियारा में पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय
सोमवार को मोती लाल नेहरू महाविद्यालय कौंधियारा में पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में दहेज प्रथा और नशे की समस्या को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के अंत में डॉ अखिलेश द्विवेदी ने सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को दहेज प्रथा और नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से इन समस्याओं के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की, ताकि समाज में बदलाव लाया जा सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणिशंकर द्विवेदी, डॉ विक्रम शुक्ल,डॉ बालकृष्ण शुक्ल,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,संजय पाल, योगेंद्र मिश्र सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।