Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsASHA Workers Protest for Unmet Demands Highlighting Gratuity and COVID Compensation Issues

आशा कार्यकत्रियों ने दिया सीएचसी पर धरना

Gangapar News - 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने दिया सी एच सी पर दिया धरना मेजा। स्वास्थ्य विभाग व शासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलत

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 27 Dec 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य विभाग व शासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते आशा कार्यकत्रियों ने विभिन्न समस्याओं से जूझ रही हैं, इन समस्याओं के निस्तारण के लिए आशा कार्यकत्रियों ने कई बार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का रखा, लेकिन आज तक कुछ न हो सका। शुक्रवार को आशा कार्यकत्रियों ने आल इंडिया सेंट्रल काउंसिंल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सीएचसी मेजा प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए अधीक्षक बबलू सोनकर को मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंप समस्या निस्तारण की बात कही। प्रदर्शन में मौजूद रही अध्यक्ष किरन सिंह ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों से 50 से ऊपर कार्य लिए जाते हैं, लेकिन ग्रेच्यूटी, भविष्य निधि और किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि कोविड काल मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक का कोविड भत्ता नहीं दिया जा सका। वर्ष 2015 से अब तक सेवा काल में जान गंवाने वाली आशा व आशा संगिनियों को बीस लाख का मुआवजा नहीं दिया जा सका। कहा कि हरियाणा में सेवा निवृत्ति के बाद दो लाख रूपए की धनाराशि दी जाती है, जबकि उत्तर प्रदेश में ऐसा नियम नहीं है। ज्ञापन सौंपने में नेम कली, दिलोशा देवी, प्रमीला, रंजना देवी, पूनम श्रीवास्तव, फूलकली सहित कई आशा कार्यकत्री उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें